छतरपुरः पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की दौड़

2022-06-05 5

तस्वीरों में टायर बांधकर दौड़ लगाता दिख रहा यह शख्स कोई और नहीं छतरपुर एसपी सचिन शर्मा है...जोकि अपने व्यस्त शेड्यूल में से अपनी फिटनेस के लिए भी समय निकाल ही लेते है...इसी के चलते एसपी सचिन शर्मा को पुलिस लाइन में रनिंग करते हुए अक्सर देखा जा सकता है....ऐसे में सोशल मीडिया पर सचिन शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें वह रात में टायर बांधकर रनिंग करते हुए दिखाई दे रहें हैं...सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है...आपको बता दें कि, प्रदेश में ऐसे कई आईपीएस हैं जोकि अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं...इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है...भोपाल के एसीपी सचिन अतुलकरका। जोकि अपनी फिटनेस को लेकर प्रदेश ही नहीं देशभर में प्रसिद्ध हैं...

Videos similaires