Russia Ukarine : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी'हम नए टारगेट्स को निशाना बनाएंगे

2022-06-05 3,414

यूक्रेन की राजधानी में रविवार तड़के रूसी मिसाइलों ने कई ‘‘बुनियादी ढांचों’’ को निशाना बनाया. कीव ( के महापौर ने यह जानकारी दी. हालांकि, हमले में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है और एक व्यक्ति घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है. लेकिन हमले ने कीव में शांति की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की 28 अप्रैल की यात्रा के बाद से इस तरह के हमले नहीं देखे थे.

Videos similaires