मध्यप्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा धूम बाबा और कथावाचकों की मची हुई है....हालात यह है कि नेताओं में इनकी कथा कराने की होड़ सी मची हुई है...इनकी कथा सुनने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है...लेकिन बाबाओं में गद्दी या पीठ के लिए कितनी मारामारी हो रही है...आज हम उसका खुलासा करने जा रहे हैं...दुनियाभर में तेजी से चर्चित हो रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री विवादों में घिरते नजर आ रहें हैं...पंडित धीरेंद्र शास्त्री लंदन में कथा कर रहे हैं और इधर उनके ताउ ने बागेश्वर धाम की गद्दी पर अपने बेटे के लिए दावा ठोक रहें हैं...इसके लिए धीरेंद्र के ताउ जी.. पंडोखर महाराज की शरण में पहुंचे...जहां पर पंडोखर महाराज ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फर्जी बताते हुए...उनके चचेरे भाई देवेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम की गद्दी का असली उत्तराधिकारी बताया...ऐसे में अब बागेश्वर धाम की लड़ाई सड़क पर आ सकती है...इससे पहले सीएम शिवराज के अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव ने भी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा था...देखिये रिपोर्ट...