मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी ने जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी। शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। इस दौरान नौतनवां के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने सीएम योगी से अपने माता-पिता की रिहाई करवाने की गुहार लगाई।