Kuber Mantra: हिन्दू धर्म में कुबेर देव को धन का राजा माना जाता है. ऐसे में अगर आप किसी भी पूजा पाठ के बाद कुबेर देव के इन 3 मंत्रों का जाप करते हैं तो जल्द ही आपकी दरिद्रता दूर होने लगेगी और आपके घर में धन का वास बढ़ जाएगा. साथ ही, इन मंत्रों के प्रभाव से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और कर्ज से भी मुक्ति मिल जाएगी.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #KuberMantra #goddesslakshmidevi