These days the International Indian Film Academy Award is everywhere. Bollywood stars have started attending this award function. Salman Khan, Maniesh Paul and Ritesh Deshumkh will host the award. At the same time, many stars including Ananya Pandey, Sara Ali Khan, Tiger Shroff, Neha Kakkar, Shahid Kapoor, Jacqueline Fernandes have reached Abu Dhabi. But when they arrived on the green carpet, the fashion sense of all these stars was not liked by the fans at all and even trolled some. These stars have faded in terms of fashion. Let us show you the clothes of such stars, who wore what.
इन दिनों इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड ही हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड स्टार्स इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होना शुरू होग गए हैं। सलमान खान, मनीष पॉल और रितेश देशुमख अवॉर्ड को होस्ट करेंगे। वहीं अनन्या पांडे, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, शाहिद कपूर जैकलीन फर्नांडिस समेत कई स्टार्स अबू धाबी पहुंच गए हैं। लेकिन ग्रीन कार्पेट पर जब ये पहुंचे तो इमें से तमाम स्टार्स का फैशन सेंस फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और यहां तक कि कुछ को तो ट्रोल भी कर दिया। फैशन के मामले में ये स्टार्स फीके पड़ गए। आइए आपको ऐसे स्टार्स के कपड़ों को दिखाते हैं कि किसने क्या पहना था।
#IIFA2022