SOOTRADHAR:मंत्री-अफसरों का खेल, हो गया फेल!

2022-06-03 80

सूत्रधार में देखिए एक बड़ा खुलासा कि किस तरह से एमएसएमई मंत्री ओपी सकलेचा ने स्वेच्छानुदान मद से 436 आंगनबाड़ियों को 56 लाख रु. की आर्थिक सहायता दी और अब ये राशि वापस मांगी जा रही है.. द सूत्र से बातचीत में मंत्री ने कहा ऐसा कोई फरमान नहीं दिया.. तो क्या मंत्री के नाम से अधिकारियों ने घोटाला करने की जुगत में या सबकी है मिलीभगत
----------
यूपी की तर्ज पर मप्र में अगले बजट सत्र से शुरू होगी ई-विधानसभा.. मगर सवाल बड़ा 10 साल से विधायकों को टैक्नोफ्रैंडली बनाने की हो रही कोशिश.. 95 फीसदी विधायक टैक्नोफ्रैंडली नहीं.. 8 महीने में कैसे हो जाएंगे.. टैक्नोफ्रैंडली
------------
और देखिए कि नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तय किया टिकट बांटने का 4 सी फॉर्मूला.. आखिरकार क्या है ये 4 सी फॉर्मूला..

Videos similaires