UP को मोदी- योगी देने जा रहे बड़ी सौगात, 80 हजार करोड़ रुपए का होगा निवेश

2022-06-03 97

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानी 3 जून को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही वह तीसरे 'Ground Breaking Ceremony' में शिरकत किया.... इस दौरान वह प्रदेश को 80 हजार करोड़ रुपए के 1406 प्रोजेक्ट (Project) की सौगात देने की बात कही है... इनमें से सर्वाधिक 58,672 करोड़ रुपए के 865 प्रोजेक्ट वेस्ट यूपी (Project West UP) को मिलने जा रहे हैं....उत्तर प्रदेश सरकार को इस निवेश से 5 लाख रोजगार के सृजन की उम्मीद है....