Siyasi Kissa Hardik Patel: गुजरात (Gujarat) में पाटीदार नेता (Patidar Leader) हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद राज्य में कांग्रेस (Congress) की हालत खराब हो गई है। कभी पाटीदार आरक्षण आंदोलन (Patidar Reservation Movement) की अगुवाई करने वाले हार्दिक ने संघर्ष की शुरुआत अपनी बहन की स्कॉलरशिप (Scholarship) को लेकर की थी। सियासी किस्सा में आज बात हार्दिक पटेल(Hardik Patel), उनके सियासी सफर और लव लाइफ (Love Life) की...