पूजा-पाठ के दौरान किया जाता है तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल, जानें इसकी वजह बेमिसाल

2022-06-03 88

हिंदू या सनातन धर्म में पूजा-पाठ के समय अक्सर तांबे के बर्तनों (copper utensils) का इस्तेमाल किया जाता है. इन बर्तनों को बनाने में किसी भी तरह की अन्य धातु का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसलिए, ये शुद्ध होते हैं. तांबे के बर्तनों के इस्तेमाल के पीछे दो मुख्य कारण बताए गए हैं. इसमें से एक तो पौराणिक कारण (copper utensils mythological reasons) है, जिसका वर्णन शास्त्रों में किया गया है. वहीं दूसरा कारण वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है. तो, चलिए वो दोनों कारण आपको बता देते हैं. 
#CopperUtensilsDuringPuja #CopperUtensilsSignificance #CopperUtensilsMythologicalReasons