प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को तलब किया है. इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था. इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि 1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.