#Highway #Cctv #GtRoad #Challan
Panipat के Gt Road को Raceing Track समझकर 90 की Speed से ज्यादा दौडने वाले आठ Cars की Picture CCTV Camera में Record हो गई। इन वाहनों के Anpr के तहत Over Speed वाहनों के challan कट गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चालान वाहन मालिकों के पते पर भेज भी दिए हैं। वाहन मालिकों को जरा सा भी गुमान नहीं था कि तीसरी आंख (सीसीटीवी) कैमरे उन पर नजर रखे हुए हैं।बता दें कि जीटी रोड पर सेक्टर-40 बाबरपुर के पास, सिवाह और हल्दाना के पास पानीपत से दिल्ली लेन पर 36 कैमरे लगे हैं।