Vidisha: सामूहिक विवाह के आड़े आई आचार सहिंता, समाजसेवियों ने किया कन्यादान

2022-06-01 12

Vidisha. यहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadaan Yojana) के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) में आचार सहिंता लगने से एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई... अचानक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता लगने के साथ ही यह विवाह सम्मेलन रद्द कर दिए गए... ऐसे में विदिशा (Vidisha) के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन समाजसेवी और हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति आगे आए.... साथियों के साथ मिलकर पहले विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए परिवारों (Family) के सदस्यों से मुलाकात की... 38 में से 20 सदस्यों ने इस प्रकार के विवाह के में अपनी सहमति जताई... यहां समाजसेवियों (Social Worker) ने 20 जोड़ों के लिए दहेज भी जुटाया...

Videos similaires