भगवान हनुमान के जन्मस्थान को लेकर शास्त्रार्थ के दौरान मंगलवार को विवाद की स्थिति बनी. महाराष्ट्र के नाशिक में इस मुद्दे पर शास्त्रार्थ के दौरान हाथापाई की नौबत आई. एक संत को कर्नाटक के गोविंदानंद पर मीडिया के माइक से मारने की कोशिश करते हुए देखा गया.
#HanumanChalisa #HanumanMandir #Nashik #Maharashtra #HWNews