Amritam-Jalam: देवनारायणजी की बावड़ी में किया श्रमदान, सफाई कर निकाला कचरा-video
2022-05-31 17
प्राचीन जल स्रोत्रों को सहेजने और उनकी सार सम्भाल लेने को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे में छतरी का चौक स्थित प्राचीन देवनारायणजी की बावड़ी की साफ सफाई की।