संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ताजनगरी के होनहारों का जलवा रहा। आवास विकास कॉलोनी के सक्षम गोयल ने पूरे देश में 27वीं रैंक हासिल की शहर का नाम रोशन किया है। इन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में मुकाम पाया है। कमला नगर की कांची सिंघल ने 223वीं रैंक हासिल की है। अमर उजाला से बातचीत में दोनों अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता के मूलमंत्र बताए।