राज्यसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की जीत तय, राजीव शुक्ला, रंजीता रंजन ने किया पर्चा दाखिल

2022-05-31 29

रायपुर, 31 मई। मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन था। कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपस्थित होकर अपना पर्चा दाखिल किया । गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान ने इन राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन को छत्तीसगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के पास 90 में से 71 विधायक हैं ,इसलिए बहुमत के आधार पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। इधर भाजपा ने इस चुनाव के लिए अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।

Videos similaires