Sidhu Moosewala को मारने वाला गैंगस्टर दे चुका है Salman Khan को मारने की धमकी!

2022-05-31 735

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से फैंस समेत तमाम दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके मौत की वजह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. गौरतलब है कि सिंगर की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है.
 
#SidhuMooseWaladeath #SidhuMooseWaladeathnews #SidhuMooseWalasecurity #Bishnoigang 

Videos similaires