दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार यानी 30 मई को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में ही उनकी गिरफ्तारी का अनुमान जताया था। वहीं, इससे पहले जैन ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि वह गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। तो वहीं दूसरी तरफ संजय सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को खरी खोटी सुनाई है ... सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है....