Tihar में रची गई Sidhu Moose Wala की हत्या की साजिश, जानिए कौन है Glody Brar और Lawrence Bishnoi

2022-05-30 1

मूसे वाला रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ अपने घर मानसा जा रहे थे. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है की एक कार मूसेवाला की कार का पीछा करते हुए आती है और फिर एक मोड़ पर पीछा कर रही कार में बैठे लोग मूसेवाला की कार पर फायरिंग करने लगे है. जानकारी के अनुसार, मूसेवाला की कार पर करीब 30 राउंड फायर किये गए. इस फायरिंग में मूसेवाला का दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटनास्थल से तीन गोलियां मिली हैं जो AN-94 राइफल की बताई जा रही है.