भोपाल: कमनलाथ गर्व से बोले मैं हिंदू हूं, नरोत्तम बोले ये इच्छाधारी चुनावी हिंदू

2022-05-30 13

Bhopal. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत और निकाय चुनाव (Panchayat and Body Elections) को लेकर भी सियासी तापमान बढ़ गया है...ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप (Accusations) का दौर भी शुरू हो गया है...पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने बीजेपी पर बड़ा वार करते हुए कल यानि 29 मई को कहा था मैं गर्व से कह रहा हूं कि मैं हिंदू (Hindu) हूं लेकिन बेवकूफ नहीं हूं....इस बयान पर अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.... नरोत्तम ने कहा है कि राहुल गांधी जी और कमलनाथ जी इच्छाधारी चुनावी हिंदू (Willful Electoral Hindu) हैं...टीका लगाना, जनेऊ धारण करना और खुद को हिंदू बताना इन्हें चुनाव (Elections) के समय ही याद‌ आता है...

Videos similaires