महिलाओं की हिम्मत के आगे भागे चोर, कमरे से छत तक ले आए अलमारी
2022-05-30 41
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के आमल्दा गांव में शनिवार रात को परिवार की महिलाओं की हिम्मत के आगे चोर पस्त हो गए। चोर कमरे से अलमारी उठाकर छत पर ले आए। छत पर सो रही महिलाओं ने चोरों को ललकारा तो चाकू दिखाकर वे महिलाओं को धकेल कर भाग गए।