Sidhu Moosewala Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या। कैसे हुए थे मशहूर ? | वनइंडिया हिंदी

2022-05-29 1

Punjabi pop star Shubhdeep Singh alias Sidhu Moosewala was shot dead in a hurry. This incident was carried out in Mansa district of Punjab. The incident was carried out in such a heinous manner that the vehicle in which they were traveling was completely riddled with bullets. While several bullets hit Sidhu Musewala while crossing the metal-sheets of the vehicle. In which he was so seriously injured that he died on the spot. He was surrounded by many controversies in his life.

पंजाबी पॉप स्टार शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला पर तड़ातड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई। इस वारदात को पंजाब के मानसा जिले में अंजाम दिया गया। इस वारदात को इतने जघन्य तरीके से अंजाम दिया गया, कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, वो गोलियों से पूरी तरह से छलनी हो गई। जबकि कई गोलियां गाड़ी की मैटल-शीट्स को पार करती हुईं सिद्धू मूसेवाला को लगीं। जिसमें वे इतने गंभीर ढंग से घायल हुए, कि मौके पर ही उमकी मौत हो गई। अपने जीवन में ये कई विवादों से घिरे रहे थे।

Videos similaires