20 दिन में 21 देशों में मिले Monkeypox के 226 मामले, देखिए ICMR ने क्या चेतावनी दी है?

2022-05-28 77

कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर दुनियाभर में हलचल मची हुई है. यूरोप से लेकर अमेरिका तक मंकीपॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं..मंकीपॉक्स के संक्रमण को तेजी से फैलता देख इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने क्या चेतावनी जारी की है, देखिए हमारी रिपोर्ट में.