वट सावित्री व्रत के दौरान करें ये चमत्कारी उपाय, गृह कलेश और आर्थिक परेशानी से छुटकारा पाएं

2022-05-28 22

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वट सावित्री व्रत (vat savitri vrat 2022) का महत्व करवा चौथ के व्रत जितना होता है. माना जाता है कि वट वृक्ष की पूजा लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली होती है. लेकिन, इस बार ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन शनिदेव की पूजा विधि विधान से करना बेहद लाभकारी होता है. माना जाता है कि वट सावित्री व्रत, शनि जयंती पर कुछ उपाय करना उत्तम माना जाता है. तो चलिए, बताते हैं कि वे उपाय (vat savitri vrat 2022 upay) कौन-से हैं.
#VatSavitriVrat2022  #VatSavitriVrat2022Upay #NewsNationShraddha

Videos similaires