Vat Savitri Vrat 2022 Katha: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन वट सावित्री का व्रत रखा जाता है. इस साल ये व्रत 30 मई 2022, दिन सोमवार को रखा जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं वट सावित्री व्रत की उस कथा के बारे में जिसे सुनने मात्र से अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है और साथ ही ये भी जानेंगे कि कैसे हुआ था इस व्रत का शुभ आरंभ.
#VatSavitriVrat #VatSavitriVrat2022 #JyeshthaMonth2022