Mandsour. यहां रहने वाले शख्स ने मुस्लिम धर्म (Muslim religion) छोड़कर हिंदू धर्म (Hinduism) अपना लिया...अब शेख जफर (Sheikh Zafar) को चेतन सिंह राजपूत (Chetan Singh Rajput) नाम से जाना जाएगा...शेख जफर की पत्नी पहले ही धर्म से हिंदू है...शुक्रवार यानि 27 मई को महामंडलेश्वर चिदंबरानंद सरस्वती (Mahamandleshwar Chidambaranand Saraswati) ने शेख जफर कुरैशी को विधि-विधान से हिंदू धर्म में प्रवेश कराया...भगवान पशुपतिनाथ मंदिर (Lord Pashupatinath Temple) में शख्स का धर्म परिवर्तन हुआ...इस मौके पर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (BJP MLA Yashpal Singh Sisodia) सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे...शेख जफर कुरैशी का कहना है कि बचपन से ही उनका झुकाव हिंदू धर्म की ओर था...हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्हें शांति का अनुभव हो रहा है...