'महात्मा गांधी' ही थे 'नाथूराम गोडसे' के आदर्श, फिर भी क्यों कर दी राष्ट्रपिता की हत्या

2022-05-27 4

Nathuram Godse who killed Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडस (nathuram Godse) को लेकर आए दिन विवाद उठते रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि बापू की जान लेने वाला गोडसे कभी उन्हीं मोहनदास गांधी को अपना आदर्श मानता था...फिर ऐसा क्या हो गया कि जासूसी और एक्शन फिल्में देखने के शौकीन गोडसे ने गांधी की जान ले ली। सियासी किस्से में आज बात गांधी और गोडसे की, जिसे हम निकाल कर लाए हैं डोमिनिक लॉपियर और लैरी कॉलिन्स (Larry Collins and Dominique Lapierre) की किताब 'फ्रीडम ऑफ मिडनाइट' (freedom at midnight) और गोपाल गोडसे (Gopal Godse) की किताब 'गांधी वध क्यों' (gandhi vadh Kyun) के पन्नों से...