A video of Rockstar actress Nargis Fakhri has surfaced on the internet, seeing that you will be shocked once. Actually in this video the actor actress is riding a bicycle. If someone from behind is making a video of her friend, then she starts looking back and then her balance on the cycle deteriorates and she collides with a small pole on the side and her entire cycle is reversed. Nargis falls straight on her face. But the good thing is that he did not get any serious injury. Some other photos of her also surfaced, in which she is seen laughing. Actually she was laughing at her own mistake after falling.
रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाकरी का इंटनरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर तो एक बार को आपको भी धक्का लग जाएगा। दरअसल इस वीडियो में एक्टर एक्ट्रेस साइकिल चला रही हैं। पीछे से कोई उनका कोई दोस्त वीडियो बना रहा होता है तो वो पीछे मुड़कर देखने लगती हैं और तभी उनका साइकिल पर बैलेंस बिगड़ जाता है और वो साइड में लगे एक छोटे से खंबे से टकरा जाती हैं और उनकी पूरी साइकिल उलट जाती है। नरगिस सीधा मुंहे के बल गिरती हैं। लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्हें कोई गहरी चोट नहीं आई। इसके उनकी कुछ और फोटोज भी सामने आईं, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल वो गिरने के बाद अपनी ही गलती पर हंस रही थीं।
#NargisFakri