मोदी सरकार के आठ साल हुए पूरे, कैसा रहा देश की अर्थव्यवस्था का हाल?

2022-05-26 120

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यकाल को आठ साल पूरे हो चुके हैं....इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.... एक ओर भारत (India) दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी (Economy) के तौर पर उभरा है..... तो वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक हालत पर कोरोना (Corona) का काला साया भी पड़ा है.... जिसकी वजह से देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों के कमर तोड़ दिए हैं...... कई मामलों में मोदी शासन में देश ने नए मुकाम हासिल किए... तो कई मोर्चों पर निराशा हाथ लगी है..