There are different types of diseases found in the world, some of them can be treated and some are not. But due to less knowledge, many people consider these diseases as untouchable diseases and start staying away from such people. One of them is the disease of white spots or vitiligo. Its outbreak is very high all over the world. In India also about 8 to 10% people are affected by this disease. But they start staying away from the people suffering from this disease and also isolate them from the society. Let us tell you about this disease and its myths.
दुनिया में तरह-तरह की बीमारियां पाई जाती हैं, इनमें से किसी का इलाज संभव होता है और किसी का नहीं। लेकिन कम ज्ञान के कारण कई लोग इन बीमारियों को छुआछूत की बीमारी मान लेते हैं और ऐसे लोगों से दूर रहने लगते हैं। उन्हीं में से एक बीमारी है सफेद दाग या विटिलिगो की। पूरी दुनिया में इसका प्रकोप बहुत ज्यादा है। भारत में भी इस बीमारी से लगभग 8 से 10% लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन इस बीमारी से पीड़ित लोगों से दूर रहने लगते हैं और उन्हें समाज से भी अलग कर देते हैं। आइए आपको बताते हैं, इस बीमारी और इसके मिथकों के बारे में...
#SafedDaag