Yogi Budget 2022 :वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, दो फ्री सिलेंडर, गोरखपुर में मेट्रो भी बजट में शामिल

2022-05-26 62

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन में 2022-23 के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया. इस बजट में गोरखपुर और बनारस में मेट्रो चलाने से लेकर साल में दो गैस सिलेंडर फ्री में बांटने का ऐलान किया गया है.

#yogibudget #cmyogi #yogibudget2022

Videos similaires