लड़ाकू विमान उड़ाने पर चीन ने दी सफाई, रूस संग वार्षिक का दिया हवाला
2022-05-26 2,815
चीन की सेना ने बुधवार को क्वाड मीटिंग के स्थल के पास लड़ाकू विमान उड़ाने पर सफाई दी. चीन ने कहा है कि रूस के साथ उसका हवाई संयुक्त अभ्यास किसी भी देश को लक्षित कर नहीं किया गया. #Quadnews #China #Russia #Indiainquad #Amarujalanews