कुछ ही घंटों में छूटने वाला था शांति भंग मेें पकडा गया बदमाश, दो बड़े केस लगवा बैठा

2022-05-26 1

जयपुर
अपराध की सबसे छोटी धारा में पकडा गया एक बदमाश, सिर्फ दस मिनट में ही दो बड़ी वारदातें कर बैठा। पहली तो ये उसने थाने के संतरी को धक्का मारा, हाथ छुड़ाया और भाग गया। दूसरी ये कि भागने के बाद थाने से ही एक बाइक चोरी कर ली और उसे दौड़ा ले गया। पुलिस ने भी पूरे जिले को घेर लिया