भोपाल:मोदी है तो हिंदू है- कथावाचक पंडित मिश्रा के बयान पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

2022-05-25 25

Bhopal. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Narrator Pandit Pradeep Mishra) राजनीती से जुड़े बयानों (Statements) को लेकर चर्चा में है...जुबानी जंग पंडित प्रदीप मिश्रा, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बीच छिड़ी गई है...दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा के एक बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है...दिग्विजय सिंह ने पंडित मिश्रा का 11 महीने पुराना वीडियो (Video) ट्वीट किया...इसे जारी करते हुए उन्होनें पंडित मिश्रा पर सवाल (Questions) खड़े किए, इसमें वो कह रहे हैं कि मोदी (Modi) हैं, तो हिंदू है...वो नहीं होगा, तो रोओगे...दिग्जिवय सिंह ने ट्वीट में पं. मिश्रा के लिए लिखा- माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदीजी का प्रचार कर रहे हैं? दिग्विजय सिंह के सवालों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार (counterattack) किया है...

Free Traffic Exchange

Videos similaires