Bhopal. एमपी में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मामले (civic body and panchayat elections) में शिवराज सरकार (Shivraj government) ने अपना ही फैसला (decision) पलट दिया है...नए फैसले के मुताबिक अब महापौर, नपाध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्षों को पार्षद नहीं, बल्कि जनता ही चुनेगी...इसका मतलब प्रदेश में चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली (direct system) से ही कराए जाएंगे.... इसके लिए जरूरी अध्यादेश (ordinance) नए सिरे से मंजूरी के लिए राज्यपाल (governor) को भेजा जाएगा..मंगलवार यानि 24 मई की देर रात सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच अध्यादेश को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने का फैसला लिया गया...हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई भी अध्यादेश राजभवन (raj bhavan) नहीं भेजा गया है..गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में कोई भी अध्यादेश अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है...