ये बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के अनुसार कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए. कुछ लोग पर्स में पैसों (vastu tips for wallet) के अलावा अन्य चीजें भी रखते हैं जिसकी वजह से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में कुछ ऐसी ही बेकार की चीजें अगर आपने निकालकर बाहर नहीं की, तों आपके पास हमेशा पैसों की तंगी रहेगी. तो, चलिए आपको बताते हैं कि पर्स में किन सामानों को नहीं रखना चाहिए.
#WalletVastuTips #VastuTipsForPurse #VastuTipsForMoney #NewsNationShraddha