भोपाल में वकीलों की शर्मनाक करतूत, महिला के बाल खींचे, थप्पड़ भी जड़े

2022-05-24 882

भोपाल, 24 मई। राजधानी में एडवोकेट दीपक शर्मा पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कोर्ट के सामने वकीलों ने चक्का जाम करते हुए आपा खो दिया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने राहगीरों के साथ मारपीट कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल महिला वकील ने सड़क से गुजरी महिला को थप्पड़ जड़े। इतना ही नहीं महिला के बाल खींचकर हमले की कोशिश की गई। स्कूटी से निकल रहा है कि युवक को भी पीटा गया। पुलिस तमाशबीन बनी रही आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे।