China, France और Israel को पीछे छोड़ Indian Air Force बनी दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायु सेना

2022-05-24 408

Global Air Powers Ranking 2022: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एक बार फिर से अपनी शक्ति का परिचय दिया है और चीन (China), जापान (Japan) और फ्रांस (France) जैसे शक्तिशाली देशो को पीछे कर दिया है। वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) ने जो साल 2022 की रैंकिंग (Ranking) जारी की है, उसमें इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) को चीन (China), जापान (Japan) और फ्रांस (France) की एयरफोर्स (Airforce) से ऊपर रखा गया है। खासकर चीन की वायुसेना के मुकाबले भारत को ऊपर रखा जाना काफी चौंकाने वाला है और इससे पता भी चलता है, कि इंडियन एयरफोर्स की तैयारी किस तरह की है।

Videos similaires