इन राशियों पर गुरु बृहस्पति की रहेगी विशेष कृपा, Career के साथ व्यापार में हो सकता है फायदा

2022-05-24 4,192

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है.... और इस राशि परिवर्तन का सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है.... यह परिवरर्तन किसी के लिए सफलता (Successful) भरा रहता है तो.... किसी के लिए असफलता (Failure) लेकर आता है.... आपको बता दें कि देवताओं का गुरु बृहस्पति (Jupiter) ने 12 अप्रैल (April) को अपनी स्वराशि मीन (Pisces) में प्रवेश कर लिया है.... और वह यहां 22 अप्रैल (April) 2023 तक विराजमान रहेंगे.....