Gyanvapi Case: Congress के Acharya Krishnam बोले- Shivling का मजाक बनाने का नहीं, आस्था का विषय है

2022-05-24 972

Gyanvapi Case: इन दिनों ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Viva) चर्चा का विषय बना हुआ है.... कुछ दिनों पहले कथित तौर पर सर्वे में पता चला था कि...... ज्ञानवापी के अंदर शिवलिंग है..... जिसकी वजह से इस पर विवाद बढ़ गया.... और राम मंदिर के बाद एक बार फिर दो धर्मों के बीच विवाद बढ़ गया..... इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आपस में ही बटी हुई नजर आ रही है...अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर भी हो रहा है विवाद....