प्रदेश के कई जिलों में आफत बनी बारिश, रोपवे में फंसे श्रध्दालु; पन्ना में मौत

2022-05-23 48

मध्यप्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया है...तूफानी बारिश प्रदेश के कई जिलों में आफत बनकर बरस रही है...अचानक मौसम बदलने से मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालु मंदिर के रोपवे में फंस गए....रोपवे में सवार श्रध्दालु 2 घंटे तक फंसे रहे...पन्ना जिले में तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई...पन्ना में एक बच्ची की मौत हो गई.. तो वहीं, भैंसखाना के पास एक इमारत का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई...

Videos similaires