चौड़ा रास्ता में पार्किंग विवाद, व्यापारी उतरे सड़क पर
2022-05-23
1
परकोटे के बाजारों में पार्किंग विवाद बढ़ता जा रहा है। चौड़ा रास्ता में नए पार्किंग टेंडर का अभी वर्कआॅर्डर नहीं दिया गया, इसके बाद भी सोमवार को वाहनचालकों से गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क वसूल किया गया।