ताइवान को धमकी देने पर भड़के बाइडेन, बोले- 'खतरे से खेल रहा चीन, भुगतना होगा'

2022-05-23 34

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस बयान मतलब है 'यदि चीन की ओर से ताइवान पर हमला किया जाता है तो अमेरिका मिलिट्री एक्शन लेगा'
जो बाइडन ने यह बयान जापान में आयोजित होने जा रहे क्वाड समिट से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान दी है... उन्होंने चीन का नाम लेते हुए सीधे- सीधे कहा कि यदि ताइवान पर चीन हमला करता है तो फिर अमेरिका उसका जवाब देगा।

Videos similaires