महिलाओं में अचानक पेट दर्द है इस गंभीर बीमारी का संकेत! अनदेखा करने की ना करें भूल । Boldsky

2022-05-23 8

Overall health can be ascertained from the health of the stomach. It is said that more than half of the physical problems start from the stomach, so the health of the stomach should always be taken care of. There can be many reasons for stomach pain. Sometimes this pain gets cured on its own and sometimes it lasts for a long time. Recently, a doctor has described the abdominal pain of women as serious. He told that if women are having pain in the right side of the abdomen, then they should not make the mistake of ignoring it because it can also be the cause of some serious problem. So let's know what is the reason for the pain in the right side of the stomach.

पेट की सेहत से ओवरऑल हेल्थ का पता लगाया जा सकता है. कहा जाता है आधे से अधिक शारीरिक समस्याएं पेट से ही शुरू होती हैं इसलिए पेट की सेहत का ख्याल हमेशा रखना चाहिए. पेट दर्द के कई कारण हो सकते हैं. कई बार यह दर्द अपने आप ही ठीक हो जाता है तो कई बार लंबे समय तक रहता है. हाल ही में एक डॉक्टर ने महिलाओं के पेट दर्द को गंभीर बताया है. उन्होंने बताया कि अगर महिलाओं को पेट में दाहिनी ओर दर्द हो रहा है तो उसे अनदेखा करने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये किसी गंभीर समस्या का कारण भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं पेट के दाहिनी और दर्द होने का क्या कारण होता है.

#StomachAche

Videos similaires