गुना: BJP सांसद ने MP के मंत्री को बताया मूर्ख, कहा -पार्टी में शामिल कर की गलती

2022-05-23 1

Guna. बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया समर्थक पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पर तीखा हमला बोला है...उन्होंने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख बताया है....केपी यादव ने ने कहा कि जब वरिष्ठ बार-बार गलती करें, तो उन्हें टोकना जरूरी हो जाता है....सांसद ने मंत्री सिसोदिया के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर माफी मांगने की बात कही थी...यादव ने कहा कि सीनियर मंत्री को ऐसी बात नहीं करना चाहिए...उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की तुलना एक आततायी (अकबर) से करना गलत है...पार्टी ने उन्हें शामिल कर गलती की है.... आपको बता दें कि सिसोदिया ने सिंधिया के मंच पर पीएम मोदी की तुलना अकबर से की थी...

Videos similaires