यूपी में राशन कार्ड सरेंडर या रद्द करने पर आया योगी सरकार का फैसला, जानिए कौन है हकदार?

2022-05-23 3,089

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को नए नए नियम नई नई कहानियां हर दिन सामने आ रही थीं. किसी जिले में लाउड स्पीकर से ऐलान हो रहा था. कहीं जिला अधिकारी राशन कार्ड सरेंडर करने की नसीहत दे रहे थे. सोशल मीडिया पर भी राशन कार्ड को लेकर लेकर तरह तरह की बातें थी. विपक्षी नेताओं ने लगातार ट्वीट करके सरकार को निशाने पर लिया हुआ था. जिस राशन कार्ड पर पूरे उत्तर प्रदेश में संग्राम मचा हुआ था उसी राशन कार्ड पर योगी सरकार के एक ऐलान ने सभी कहानियों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Videos similaires