बॉलीवुड का वो पहला 4 मिनट का kissing scene, जिसने Black-and-white जमाने को बना दिया था रंगीन

2022-05-23 5

बॉलीवुड में अब ज्यादातर फिल्मों में किसिंग या रोमांटिक सीन (Bollywood romantic scene) आम बात हो गई है. वहीं, दर्शक भी उन सीन्स को देखना पसंद करते हैं. ऐसे में मेकर्स भी फिल्मों में थोड़ा इंटीमेट सीन्स डालते हैं. लेकिन एक समय था, जब इस तरह के सीन्स फिल्मों में नहीं दिखाए जाते थे. ऐसे में किस करना या इंटीमेट होना काफी बड़ी बात थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 के दशक में पहली बार किसिंग सीन (Bollywood first ever kissing scene) पर्दे पर फिल्माया गया था.
 
#DevikaRani #DevikaRaniRoerich #DevikaRaniFilms #DevikaRaniHimanshuRai