NN Bollywood: उर्फी जावेद ने कांच की ड्रेस पहन फैंस को किया घायल

2022-05-23 1

उर्फी जावेद (Urfi javed looks)अपने अतरंगे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वो अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ हमेशा साझा करती रहती है. उनकी पोस्ट हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती है. उर्फी जावेदअपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियां में अक्सर छाईं रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने एक अतरंगी पोस्ट शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनकी इस पोस्ट को देख फैंस बेहाल हो गए हैं. इस बार की ड्रेस उनकी थोड़ी और यूनिक है. एक्ट्रेस के इस नए लुक की खूब चर्चा हो रही है और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
 
#UrfiJavedLooks #UrfiJavedLatestPics #UrfiJaved #UrfiJavedTroll