आजम खान का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- नाराजगी का कोई आधार नहीं

2022-05-23 294


पिछले दिनों जमानत पर रिहा होकर बाहर आए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बताया कि उन्हें छूटने से पहले जेल में इंस्पेक्टर ने इशारों इशारों में एनकाउंटर की धमकी दी थी.... मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आजम ने बताया कि जब जेल के अंदर पुलिस इंस्पेक्टर धमकी दे सकता है कि... आप अंडरग्राउंड हो जाइएगा.... आप पर बहुत मुकदमे हैं....